CT 2017: बारिश के बाद ऑस्ट्रेलिया- न्यूजीलैंड मुकाबले में हुआ बड़ा बदलाव, जरूर जानें

Updated: Fri, Jun 02 2017 17:56 IST
Australia- New Zealand Match reduced to 46-overs-per-side ()

2 जून,बर्मिंघम (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में बारिश के खलल के बाद निर्धारित ओवरों की संख्या घटाकर 46 कर दी है। अब दोनों टीमें 46-46 ओवर खेलेंगी। 

4 ओवर कम होने के बाद अब एक गेंदबाज 10 ओवर और बाकी 4 गेंदबाज 9 ओवर फेकेंगे। इसके अलावा पावर प्ले में भी बदलाव हुआ है। पहला पावरप्ले 1 से 9 ओर, दूसरा पावरप्ले 10 से 38 ओवर औऱ तीसरा पावरप्ले 39 से 46 ओवर के बीच में होगा।   PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की हॉट वाइफ सुष्मिता की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप  

बारिश होने से पहले न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उसने 9.3 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए थे, तभी बारिश ने दस्तक दी और अंपायरों ने मैच रोकने का फैसला किया। 

कीवी टीम ने मार्टिन गुप्टिल (26) के रूप में अपना पहला विकेट खोया। उन्हें 40 के कुल स्कोर पर जोश हेजलवुड ने ग्लैन मैक्सवेल के हाथों कैच कराया। 

PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है काफी बिंदास, फोटो देखकर दिवाने हो जाएगे

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें