IPL एलिमिनेटर: ऋषभ पंत ने तूफानी पारी खेल दिल्ली कैपिटल्स को दिलाई जीत, हैदराबाद को मिली 2 विकेटों से हार
8 मई। ऋषभ पंत की शानदार धमाकेदार 49 रन पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हरा दिया। पंत ने 21 गेंद 49 रनों की पारी खेली और लक्ष्य को हासिल कराने में अहम भूमिका निभाई। ऋषभ पंत के अलावा पृथ्वी शॉ ने 56 रनों की पारी खेली। दिल्ली की टीम पहली दफा आईपीएल प्लेऑफ में जीत हासिल करने में सफल रही।
रदरफर्ड (9) और पंत ने छठे विकेट के लिए तेजी से 40 रनों की साझेदारी की और दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक जीत दिलाने में खास भूमिका निभाई। गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी 2 ओवर में 12 रनों की दरकार थी ऐसे में ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला और धमाकेदार पारी खेलकर दिल्ली कैपिटल्स को जीत के दरवाजे पर पहुंचाने में सफल रहे।
19वें ओवर में ऋषभ पंत 49 रन बनाकर आउट हुए जिसके बाद दिल्ली को जीत के लिए 7 गेंद पर 5 रनों की दरकार था। यहां पर अमित मिश्रा बल्लेबाजी करने आए। आखिरी 6 गेंद पर दिल्ली को 5 रनों की दरकार थी।
आखिरी ओवर हैदराबाद के लिए खलील अहमद ने की। आखिरी 2 गेंद पर दिल्ली को 2 रनों की दरकार थी ऐसे में कीमो पॉल (5) ने चौका जमाकर दिल्ली को 2 विकेट से जीत दिला दी।
राशिद खान ने 15 रन देकर 2 विकेट चटकाए तो वहीं खलील अहमद ने 2 विकेट झटके तो वहीं दीपक हुड्डा के खाते में 1 विकेट आए। भुवी ने भी 2 विकेट चटकाए।
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दिल्ली कैपिटल्स की शानदार गेंदबाजी के कारण 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन ही बना सकी।
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से हालांकि मार्टिन गप्टिल ने तेजी से 19 गेंद पर 36 रन की पारी खेली लेकिन वहीं मनीष पांडे ने 30 रन बनाए। इसके साथ - साथ कप्तान केन विलियमसन ने 28 रन बनाए। वहीं मोहम्मद नबी ने 13 गेंद पर 20 रनों की पारी खेली जिसके कारण सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इशांत शर्मा ने 2 विकेट चटकाए तो वहीं अमित मिश्रा ने भी 1 विकेट चटकाए। इसके अलावा कीमो पॉल ने 3 विकेट चटकाए। इसके साथ - साथ ट्रेंट बोल्ट ने भी 1 विकेट चटकाने में सफलता पाई।