रणजी ट्रॉफी 2016 में दिल्ली की टीम के साथ हुआ ऐसा जिसकी कल्पना नहीं की गई थी..
चेन्नई,3 दिसम्बर)| दिल्ली और विदर्भ के बीच रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी में आठवें दौर का मुकाबला ड्रॉ रहा। श्री सिवासुब्रामण्यम नाडर कॉलेज में खेले गए इस मैच के चौथे एवं अंतिम दिन शुक्रवार को बारिश ने मैच में बाधा डाल दी और सिर्फ 19 ओवरों का खेल ही संभव हो सका। दिल्ली ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन अंक ले लिए हैं जबकि विदर्भ को एक अंक मिला है।
इस वजह से धोनी नहीं आए युवराज सिंह की शादी में शामिल होने, खुलासा
बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल भी नहीं हो सका था। दिल्ली ने अपनी पहली पारी दूसरे दिन के स्कोर 250 रनों पर आठ विकेट पर घोषित कर दी थी। उसके पास 67 रनों की बढ़त थी।
विदर्भ ने इसके जवाब में तीन विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाए। दिल्ली के लिए सुमीत नरवाल, नवदीप सैनी और विकास टोकस ने एक-एक विकेट लिए।
ग्रुप-बी के एक और अन्य मुकाबले में सौराष्ट्र ने कर्नाटक को चार विकेट से हरा दिया। पटियाला के ध्रुव पांडव स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सौराष्ट्र ने कर्नाटक को दूसरी पारी में 216 रनों पर ही समेट दिया था जिसके बाद उसे 58 रनों का छोटा सा लक्ष्य मिला था।