रणजी ट्रॉफी 2016 में दिल्ली की टीम के साथ हुआ ऐसा जिसकी कल्पना नहीं की गई थी..

Updated: Sat, Dec 03 2016 00:38 IST

चेन्नई,3 दिसम्बर)| दिल्ली और विदर्भ के बीच रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी में आठवें दौर का मुकाबला ड्रॉ रहा। श्री सिवासुब्रामण्यम नाडर कॉलेज में खेले गए इस मैच के चौथे एवं अंतिम दिन शुक्रवार को बारिश ने मैच में बाधा डाल दी और सिर्फ 19 ओवरों का खेल ही संभव हो सका।  दिल्ली ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन अंक ले लिए हैं जबकि विदर्भ को एक अंक मिला है। 

इस वजह से धोनी नहीं आए युवराज सिंह की शादी में शामिल होने, खुलासा

बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल भी नहीं हो सका था। दिल्ली ने अपनी पहली पारी दूसरे दिन के स्कोर 250 रनों पर आठ विकेट पर घोषित कर दी थी। उसके पास 67 रनों की बढ़त थी। 
विदर्भ ने इसके जवाब में तीन विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाए। दिल्ली के लिए सुमीत नरवाल, नवदीप सैनी और विकास टोकस ने एक-एक विकेट लिए। 

ग्रुप-बी के एक और अन्य मुकाबले में सौराष्ट्र ने कर्नाटक को चार विकेट से हरा दिया। पटियाला के ध्रुव पांडव स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सौराष्ट्र ने कर्नाटक को दूसरी पारी में 216 रनों पर ही समेट दिया था जिसके बाद उसे 58 रनों का छोटा सा लक्ष्य मिला था। 

BREAKING: क्रिकेट के भगवान सचिन ने खोया अपना सबसे बड़ा फैन, तेंदुलकर पर दुख का पहाड़ टूटा

हालांकि सौराष्ट्र ने इस छोटे से लक्ष्य को हासिल करने में भी अपने छह विकेट गंवा दिए। कर्नाटक के लिए कृष्णाप्पा गौतम ने चार विकेट लिए। इससे पहले कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 200 रन बनाए थे। इसके जवाब में सौराष्ट्र ने 359 रन बनाकर मजबूत बढ़त ले ली थी जो बाद में उसके लिए निर्णायक साबित हुई। 

नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में बंगाल और मुंबई के बीच खेला गया मैच ड्रॉ रहा।  बंगाल ने मुंबई के सामने चौथी पारी में 308 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में मुंबई की टीम ने चौथे एवं अंतिम दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट के नुकसान पर 203 रन बना लिए थे। 

युवराज ने की शादी तो वहीं दूसरी ओर इस खिलाड़ी ने तोड़ दिया युवी का 6 गेंद पर 6 छक्के का रिकॉर्ड

शुभम राजाने 96 और धवल कुलकर्णी छह रन बनाकर नाबाद रहे।  बंगाल के लिए अशोक डिंडा ने 74 रन देकर चार विकेट हासिल किए।  बंगाल की टीम पहली पारी में 99 रनों पर ही ढेर हो गई थी और मुंबई ने अपनी पहली पारी में 229 रन बनाते हुए बढ़त हासिल कर ली थी।

दर्दनाक: बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 2 दिग्गज खिला़ड़ी ने एक दूसरे पर लाइव मैच के दौरान किया हमला

दूसरी पारी में बंगाल ने शानदार वापसी की और कप्तान मनोज तिवारी (169) और सुदीप चटर्जी (130) की शतकीय पारियों की मदद से 437 रन बनाए। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें