धोनी ने हार के लिए बल्लेबाजों का ठहराया जिम्मेदार

Updated: Sun, Feb 01 2015 17:06 IST

लीड्स/ नई दिल्ली, (हि.स.) । भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें एवं आखिरी एकदिवसीय में मिली हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है। धोनी ने कहा कि बल्लेबाजों के गलत स्ट्रोक्स की वजह से टीम को 41 रनों से हार झेलनी पड़ी।

उन्होंने साफतौर पर बल्लेबाजों को हार का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि विकेट इतनी तेजी से गिरी कि वह मैच में बने ही नहीं रह सके। कप्तान धोनी ने कहा कि भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भले ही 52 रन दिए लेकिन उन्होंने दो विकेट लेकर आखिरी ओवरों में अच्छी गेंदबाजी भी की। इस मैच में भारत ने कुछ फेरबदल करते हुए धवल कुलकर्णी की जगह उमेश यादव को जगह दी। साथ ही भुवनेश्वर कुमार की टीम में जगह बरकरार रखी थी। भारत ने पांच मैचों की यह सीरीज 3-1 से अपने नाम की।

भारतीय कप्तान ने कहा कि आखिरी 10 ओवरों में हम वे रन बना सकते थे, लेकिन हम विकेट बरकरार नहीं रख सके। धोनी ने दोहराया कि भारतीय गेंदबाजों को डेथ ओवरों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। शमी अच्छी गेंदबाजी कर रहा है, लेकिन अन्य गेंदबाजों को भी अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। हमें इतने रन नहीं गंवाने चाहिए कि बाद में लक्ष्य हासिल नहीं कर सकें।

हालांकि धोनी ने इस दौरान गेंदबाजों के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि उनका प्रदर्शन पूरे मैच के दौरान बेहतर था। न्होंने यह भी माना कि पिच बल्लेबाजों के हिसाब से बेहतर थी, जिस पर 300 से अधिक रन बनाए जा सकते थे। भारतीय कप्तान ने कहा कि बीच के ओवरों में बल्लेबाजों के जल्दी-जल्दी आउट होने से हम इस खेल से बाहर हो गए थे। उन्होंने माना कि इसकी ही वजह से भारत इंग्लैंड के बनाए रनों का पीछा करने के क्रम से ही बाहर हो गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें