5th Test Day 1: 43 रन में 7 विकेट, कुलदीप और अश्विन की फिरकी में फंसकर इंग्लैंड सस्ते में ऑलआउट
India vs England 5th Test: भारत के खिलाफ धर्मशाला के एसपीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम पहली पारी में 218 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस मुकाबले मे इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी।
जैक क्रॉली औफ बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। इंग्लैंड के लिए ओपनिंग बल्लेबाज जैक क्रॉली ने सीरीज में अपना चौथा अर्धशतक जड़ते हुए 79 रन की पारी खेली। इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 29 रन, बने डकेट ने 27 रन, जो रट ने 26 रन और बेन फोक्स ने 24 रन बनाए। चारों खिलाड़ी अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में तबदील नहीं तक सके।
एक समय इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 175 रन था, लेकिन अगले 43 रन के अंदर 7 विकेट गिर गिए।
भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव ने 5 विकेट, रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट हासिल किया।
गौरतलब है कि इस मैच के लिए इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ। ओली रॉबिन्सन की जगह मार्क वुड की वापसी हुई है। भारत के लिए चोटिल रजत पाटीदार की जगह देवदत्त पडिक्कल ने डेब्यू किया है। वहीं आकाशदीप की जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है।
टीमें (प्लेइंग इलेवन)
भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जड़ेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
Also Read: Live Score
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन