R. Ashwin को खरीद सकती हैं ये 3 टीमें, IPL 2025 में मिल सकते हैं इतने करोड़

Updated: Sat, Nov 23 2024 14:00 IST
Ravichandran Ashwin

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) आगामी मेगा ऑक्शन के लिए उपलब्ध रहने वाले हैं। वो आईपीएल में अब तक 212 मैच खेलकर 180 विकेट चटका चुके हैं और ऐसा करके अश्विन आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में छठे नंबर पर मौजूद हैं। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन टीमों के नाम जो मेगा ऑक्शन में अश्विन के लिए अपना पर्स खाली कर सकती हैं। अश्विन को ऑक्शन में कम से कम 5 से 8 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)

रविचंद्रन अश्विन की चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी हो सकती है। चेपॉक के मैदान पर अश्विन एक अलग गेंदबाज़ नज़र आते हैं और यहां खेलना उन्हें काफी रास भी आता है। सीएसके ने हमेशा से ही अनुभवी खिलाड़ियों पर दांव खेला है। ऐसे में वो इस सीजन अश्विन के लिए अपना पर्स लुटाते नज़र आ सकते हैं। गौरतलब है कि साल 2009 से लेकर साल 2015 तक वो सीएसके का ही हिस्सा थे। अश्विन टीम के लिए बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान करते हैं, ऐसे में वो सुपर किंग्स का टारगेट हो सकते हैं।  

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)

हमारी लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन की पिछली फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स भी शामिल है। RR ने अश्विन को साल 2022 के ऑक्शन में पूरे 5 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था। इसके बाद उन्होंने राजस्थान के लिए साल 2022 में 17 मैच, साल 2023 में 13 मैच और साल 2024 में पूरे 14 मुकाबले खेले।

राजस्थान के लिए खेलते हुए अश्विन ने काफी प्रभावित भी किया और 35 विकेट चटकाने के साथ-साथ 344 रन भी बनाए। गौरतलब है कि मेगा ऑक्शन से पहले वो अश्विन को रोक नहीं सके, हालांकि अब वो मेगा ऑक्शन में उन्हें खरीदकर एक बार फिर उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बना सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

Also Read: Funding To Save Test Cricket

दिल्ली कैपिटल्स की नज़रे भी जरूर अश्विन पर होने वाली है। आपको बता दें कि ये दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल में DC का भी हिस्सा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स ने अश्विन को साल 2020 में पूरे 7.60 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा था। इसके बाद वो दो साल तक दिल्ली का हिस्सा रहे। ऐसे में ये संभव है कि मेगा ऑक्शन में दिल्ली की टीम एक बार फिर अश्विन को अपने साथ जोड़ने के इरादे से उतरे। ये भी जान लीजिए कि दिल्ली के पास 73 करोड़ का मोटा पर्स है, ऐसे में अगर वो चाहें तो आसानी से अश्विन को खरीद सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें