इंग्लिश बल्लेबाज टेलर को लगा था, वह मर जाएंगे

Updated: Mon, May 02 2016 19:48 IST
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ()

लंदन, 2 मई (Cricketnmore): ह्रदय सम्बंधी गम्भीर बीमारी के कारण क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज जेम्स टेलर ने कहा है कि ऐसा लगा था कि वह मर जाएंगे। इंग्लैंड के लिए सात टेस्ट और 27 एकदिवसीय मैच खेलने वाले टेलर उन दिनों को याद करते हैं, जब अपनी बीमारी के कारण वह अभ्यास सत्रों में असहज महसूस किया करते थे।

टेलर ने कहा, "अभ्यास सत्रों के दौरान भी मेरा दिल असहज तरीके से धड़कता था। उसकी रफ्तार बहुत अधिक होती थी। ऐसा नहीं था तापमान कम होने के कारण मैं असहज महसूस करता था। यह सब मेरी बीमारी के कारण था और कई बार तो मुझे ऐसा भी लगा कि मैं मर जाऊंगा।"

यह पूछे जाने पर कि वह इस सच को कैसे आत्मसात करते हैं कि अब वह एक क्रिकेट खिलाड़ी नहीं रहे, टेलर ने कहा, "यह मेरे लिए सबसे कठिन सच्चाई है। जब डॉक्टर ने मुझे बताया तो मुझे लगा था मैं बेहोश हो जाऊंगा। डॉक्टर ने कहा कि हालांकि मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरी बीमारी का पता जिंदा करते चल गया, नहीं तो अधिकांश मामलों में इसका पता पोस्टमार्टम में ही चलता है।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें