बेन स्टोक्स को मिली राहत, ब्रिस्टल में नाइट क्लब के बाहर मारपीट के मामले में निर्दोष करार

Updated: Tue, Aug 14 2018 19:28 IST
England Cricket Team (Twitter)

ब्रिस्टल, 14 अगस्त (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बेन स्टोक्स ब्रिस्टल मामले में निर्दोष घोषित किया गया है। मंगलवार को ब्रिस्टल क्राउन अदालत ने यह फैसला सुनाया। इस फैसले का साफ मतलब यह है स्टोक्स को भारत के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच इंग्लैंड की टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान सोमवार को ही कर दिया था था लेकिन साथ ही कहा था कि स्टोक्स का टीम में चयन पर फैसला मामले की सुनवाई के परिणाम पर निर्भर करता है। 

 दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए एवोन और सोमेरेस्ट पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "हमने पिछले साल 25 सितम्बर में हुए इस विवादस्पद मामले की पूरी जांच की और क्राउन प्रोसिक्यूशन सर्विस को इस मामले की पूरी जानकारी के दस्तावेज दिए। इसके बाद ही फैसला लिया गया है।"

 

प्रवक्ता ने कहा, "पूरे सबूतों को देखने के बाद न्यायाधीशों ने बचाव पक्ष को इस मामले में निर्दोष करार किया है और हम इस फैसले का सम्मान करते हैं।"

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) कथित रूप से एक क्रिकेट अनुशासन आयोग की बैठक करेगा, ताकि इस बात को सुनिश्चित किया जा सके कि इस मामले में स्टोक्स और मामले को दौरान मौजूद एलेक्स हेल्स पर किसी प्रकार का प्रतिबंध न लगे। 

ब्रिस्टल में एक रेस्टोरेंट के बाहर स्टोक्स कुछ लोगों से झगड़ बैठे थे जिसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। इसी विवाद के कारण वह एशेज सीरीज में नहीं खेल पाए थे।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें