भारत ICC वनडे रैकिंग में बनेगी नंबर 1 टीम, ऑस्ट्रेलिया को ऐसे करनी होगी मदद

Updated: Fri, Jun 08 2018 14:28 IST
© BCCI

8 जून,(CRICKETNMORE)। वनडे इंटरनेशनल मे नंबर 1 की कुर्सी पर काबिज इंग्लैंड की टीम को इस महीने चिर-प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज और स्कॉटलैंड के खिलाफ एकमात्र वनडे मैच खेलना है। इस सीरीज के दौरान इंग्लैंड की नंबर 1 रैकिंग को खतरा है, क्योंकि भारत उसकी जगह लेने के लिए तैयार बैठा है।  

इंग्लैंड को पहले 10 जून को एडिनबर्ग में स्कॉटलैंड के खिलाफ एकमात्र वनडे खेलना है और उसके बाद 13 से 24 जून तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज। 

 PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

अगर इंग्लैंड टीम स्कॉटलैंड को हरा देती है औऱ ऑस्ट्रेलिया से 3-2 से सीरीज से हार जाती है, तब ही वह पहले नंबर पर बनी रहेगी। हालांकि उसके पॉइंट्स घटकर 125 से 122 हो जाएंगे औऱ 122 पॉइंट्स के साथ भारत दूसरे नंबर पर काबिज है। लेकिन दशमलव की गणना में बाजी मारकर इंग्लैंड टॉप पर बनी रहेगी। 

 

लेकिन अगर स्कॉटलैड के खिलाफ इंग्लैंड को हार मिलती है तो उसे हर हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतनी होगी। अगर ऑस्ट्रेलिया 3-2 से वनडे सीरीज पर कब्जा कर लेती है तो इंग्लैंड 120 पॉइंट्स के साथ रैकिंग मे दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी और 122 पॉइंट्स के साथ भारत नंबर 1 की कुर्सी पर काबिज हो जाएगा। 

अगर ऑस्ट्रेलिया टीम इंग्लैंड को 4-1 से हरा देती है तो स्कॉटलैंड के मैच के परिणाम पर कुछ निर्भर नहीं करेगा। ऐसे में इंग्लैड के पॉइंट्स 5 पॉइंटस के नुकसान के साथ 120 हो जाएंगे। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें