पाकिस्तान में खेलने को लेकर ये क्या कह गए न्यूजीलैंड दिग्गज

Updated: Fri, Sep 15 2017 19:53 IST
ग्रांट इलियट ()

लाहौर, 15 सितम्बर | न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ग्रांट इलियट पाकिस्तान में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इलियट विश्व एकदाश टीम का हिस्सा है जो इस समय पाकिस्तान में तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए पहुंची है। इलियट को यहां किसी तरह का कोई डर नहीं है।  इलियट ने पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज से बातचीत में कहा, "मेरा यहां का अनुभव शानदार रहा है। सुरक्षा बेहतरीन है। हम सभी खिलाड़ी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।" हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें 

उन्होंने कहा, "जब हम मैदान से होटल जाते हैं तो यह देश बाकी देशों की तरह ही सुरक्षित लगता है। यह इकलौता ऐसा देश था जहां मैं नहीं आया था, लेकिन अब मैं कह सकता हूं कि मैं यहां खेला हूं।" उन्होंने कहा, "यह शानदार है। मेहमान नवाजी, मैदान पर दर्शकों का समर्थन। यहां होने मुझे अच्छा लगा।" किवी टीम के पूर्व हरफनमौला इस खिलाड़ी ने उम्मीद जताई है कि पाकिस्तान में भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के और मैच आयोजित किए जाएंगे। 

उन्होंने कहा, "अगर सुरक्षा ऐसी ही रहती है जैसी अभी है तो बाकी टीमें भी यहां आएंगी। उम्मीद है कि पाकिस्तान अपने घर में फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलेगा। बच्चों के लिए यह अच्छा होगा कि वह अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को अपने सामने खेलता देखेंगे।" हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें