3 महीने बाद क्रुणाल पांड्या ने शुरू की आउटडोर ट्रेनिंग,ट्विटर पर शेयर की तस्वीर
वडोदरा, 30 जून | भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने मंगलवार को तीन महीने बाद ट्रेनिंग दोबारा शुरू कर दी। क्रुणाल ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने लिखा, "अपने दिन की शुरुआत मैदान पर दौड़ के साथ की। दोबारा वापसी कर अच्छा लग रहा है।"
क्रुणाल ने भारत के लिए 18 टी-20 मैच खेले हैं।
अगर कोविड-19 के कारण स्थिति नहीं बिगड़ी होती तो क्रुणाल इस समय अपने छोटे भाई हार्दिकपांड्या के साथ मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेल रहे होते।
कोविड-19 के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया है। इसी महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन था जो धीरे-धीरे खुल रहा है और खिलाड़ी मैदान पर वापसी कर रहे अभ्यास कर रहे हैं।
कुछ दिन पहले रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा ने भी लंबे अरसे बाद अभ्यास किया था।