टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के पिता पर हुआ चाकुओं से हमला

Updated: Mon, Jul 17 2017 22:37 IST

17 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 2007 टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम इंडिया का हिस्सा रहे जोगिंदर शर्मा के पिता ओमप्रकाश शर्मा के पर शनिवार रात को रोहतक में अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। 

68 वर्षीय ओमप्रकाश रोहतक के काठमंडी में किराने की दुकान चलाते हैं। शनिवार रात दुकान बंद करते वक्त उन पर दो लड़कों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले उनकी जेब से पैसे निकालने की कोशिश करी और जब उन्होंने विरोध किया तो एक लड़के ने उनपर चाकू से वार कर दिया। हमलावर उनकी दुकान से करीब 7 हजार रुपए भी निकालकर ले गए। 

बता दें कि जोगिंदर शर्मा हरियाणा पुलिस में DSP हैं। हमले के उनके छोटे भाई ने पिता को हॉस्पिटल पहुंचाया। 

गौरतलब है कि जोगिंदर शर्मा ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर डालते हुए टीम को चैंपियन बनाया था। कप्तान के भरोसे पर खरे उतरते हुए जोगिंदर कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ को आउट कर भारत को जीत दिलाई थी। 

जोगिंदर शर्मा महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से आईपीएल में भी खेल चुके हैं। 

चोटिल मुरली विजय श्रीलंका दौरे से बाहर, इस खिलाड़ी की हुई टीम इंडिया में वापसी

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें