झटका: श्रीलंका के मजबूत बल्लेबाज असेला गुणारत्ने भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर हो सकते हैं

Updated: Wed, Jul 26 2017 16:21 IST
असेला गुणारत्ने, श्रीलंका ()

गॉल, 26 जुलाई (| यहां भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है। उसके मध्यक्रम के मजबूत बल्लेबाज असेला गुणारत्ने को पहले दिन बुधवार को अंगूठे में चोट लग गई और अब उनके इस मैच के साथ-साथ सीरीज में खेलने पर भी संशय है।

 ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

स्लिप में फील्डिंग के दौरान गुणारत्ने के बाएं हाथ के अंगूठ में चोट लगी जिसके कारण वह मैदान से बाहर चले गए। पहले उनकी चोट की जांच गॉल में हुई। इसके बाद उन्हें कोलंबो ले जाया गया है। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर है और इसलिए उनके इस मैच में आगे खेलने पर संशय है।

14वें ओवर में फील्डिंग के दौरान लाहिरू कुमारा की गेंद ने शिखर धवन के बल्ले का किनारा लिया और दूसरी स्लिप में खड़े गुणारत्ने के पास गई। उन्होंने अपने बाईं तरफ डाइव मारते हुए कैच लेने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके अंगूठे में लगी। कैच छूटा और गुणरत्ने ने अपना हाथ दर्द के कारण पकड़ लिया। गुणारत्ने का टीम से जाना श्रीलंका के लिए बड़ा झटका हो सकता है। वह उसके मध्यक्रम के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं और फॉर्म में भी हैं।  ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें