मोबाईल नेटवर्क सर्विस पर हरभजन सिंह ने निकाली भड़ास
11 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह इन दिनों अपने मोबाईल नेटवर्क सर्विस से काफी परेशान है। इसके लिए भज्जी ने मोबाईल नेटवर्क सर्विस की क्लास ट्विटर पर लगाते हुए मैसेज किया कि “ मोबईल नेटवर्क कंपनी की टैग लाइन उल्लु बनाइंग सच में अपने उपभोक्ताओं को उल्लू बना रहा है। अपने टैग लाइन के आधार पर ही यह मोबाईल नेटवर्क काम कर रहा है औऱ टैग लाइन के अधार पर परफेक्ट मैच है।
हरभजन सिंह से इस मैसेज को यहां पढ़ें►
हरभजन के इस मैसेज के बाद आईडिया के कस्टमर केयर ने भज्जी को तुरंत मैसेज किया और लिखा कि “ असुविधा के लिए खेद है, कृप्या अपना कॉन्टेक्ट डिटेल मैसेज करें”
मोबाईल नेटवर्क के मैसेज को यहां पढ़ें ►
इसके बाद कस्टमर केयर के इस मैसेज को पढ़कर हरभजन और भी आग बबूला हो गए और फिर हरभजन ने लिखा कि – वाह रे, मैं आपका नेटनर्क यूज कर रहा हूं और आपको मेरा डिटेल्स नहीं पता। मैं आपका पुराना कस्चमर हूं और आपको मेरा नंबर नहीं पता। हद है, आपको अपने कस्टमर की कोई परवाह नहीं..
भज्जी के गुस्से वाले मैसेज को यहां देखें►
Photo source- Twitter