हार्दिक पांड्या ने तोड़ी चुप्पी, फाइनल में रन आउट के बाद ड्रेसिंग रूम में हुआ था ऐसा

Updated: Thu, Jul 06 2017 16:50 IST

6 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने माना है कि पाकिस्तान के खिलाफ 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में रन आउट होने के बाद उन्हें बहुत गुस्सा आया था। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसे भुलाने में उन्हें ज्यादा वक्त नहीं लगा।

फाइनल के करीब 20 दिन बाद हार्दिक पांड्या ने पहली बार उस घटना पर अपनी राय रखी है।

बता दें कि रविंद्र जडेजा के साथ तालमेल में कमी होने के कारण हार्दिक पांड्या  रन आउट हो गए थे। उन्होंने इस मुकाबले में 76 रन क आतिशी पारी खेली थी। इस मुकाबले में भारत को 180 रन की करारी हार मिली थी। PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की हॉट वाइफ है बला की खूबसूरत, जरुर देखें

जमैका में होने वाले पांचवें वन डे से पहले पीटीआई से बातचीत में हार्दिक पांड्या ने कहा " मुझे इससे बाहर आने में काफी वक्त लगा, सच बोलूं तो सिर्फ 3 मिनट लगे। उस समय बस मेरा गुस्सा फूटा था। मैं बहुत जल्दी गुस्सा हो गया था और कुछ मिनट बाद में ड्रेसिंग रूम में बैठकर हंस रहा था। मुझे देखकर, कुछ खिलाड़ी भी हंस रहे थे। " 

गौरतलब है कि फाइनल में पाकिस्तान द्वारा मिले 338 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई थी। इसके बाद पांड्या ने तूफानी पारी खेलकर फैंस की उम्मीद बांधी। लेकिन 43 गेंदों में 73 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद खराब तालमेल के चलते वह आउट हो गए थे। जिसके बाद सभी भारतीय फैंस जडेजा को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे थे। सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के इस स्टार खिलाड़ी को किया चोटिल 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें