INDvsSL: इस खिलाड़ी ने भारत के लिए किया टेस्ट डेब्यू, विराट कोहली ने खुद सौंपी कैप
गॉल, 26 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ यहां खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में बुधवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
गॉल इंटनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं। कप्तान विराट कोहली ने उन्हें टेस्ट कैप सौंपी। वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 289वें खिलाड़ी बन गए हैं। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
भारत इस दौरे पर अपने नए मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ आया है। वह इस मैदान पर अपने पिछले दो टेस्ट मैच हार चुका है और अब वह पूरी कोशिश करेगा की हार की हैट्रिक से बच सके। दूसरी ओर, श्रीलंका ने यहां चार लगातार टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है।
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का यह 50वां टेस्ट मैच है। अश्विन 50 या इससे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले भारत के 30वें खिलाड़ी बन गए हैं।
टीमे (प्लेइंग इलेवन)
भारत . विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), अभिनव मुकुंद, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी।
श्रीलंका : रंगना हेराथ (कप्तान), उपुल थरंगा, दिमुथ करुणारत्ने, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दानुशिका गुणथिलका, असेला गुणारत्ने, निरोशन डिकवेला, दिलरुवान परेरा, लाहिरु कुमारा और नुवान प्रदीप।
ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS