टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और उनके स्टाफ की सैलेरी का हुआ खुलासा, जानकर उड़ जाएंगे होश

Updated: Wed, Jul 19 2017 10:22 IST
Head coach Ravi Shastri gets his men in core team and Rs 7.5 crore a year ()

19 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)।  रवि शास्त्री जो चाहते थे वो उन्हें मिल गया, लेकिन उसके बाद उन्होंने थोड़ी और मांग की है। बीसीसीआई ने उनकी चहेते भऱत अरूण को गेंदबाजी कोच, संजय बांगर को बल्लेबाजी कोच और आर श्रीधर को फील्डिंग कोच नियुक्त किया।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार शास्त्री ने सचिन तेंदुलकर को विदेशी दौरों के लिए टीम का सलाहकार नियुक्त करने का आइडिया दिया है।तेंदुलकर, सौरव गांगुली औऱ वीवीएस लक्ष्मण की सदस्यता वाली बीसीसीआई की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के सदस्य हैं। जिन्होंने मिलकर राहुल द्रविड़ और जहीर खान को सलाहकार नियुक्त किया था।

शास्त्री को नए हेड कोच के तौर पर हर साल 7.5 करोड़ रुपए सैलेरी मिलेगी जो पूर्व कोच अनिल कुंबले से 1.25 करोड़ रुपए ज्यादा है। बीसीसीआई अध्यक्ष सी के खन्ना, सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी, प्रशासक समिति की सदस्य डायना एड्लजी और बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी के साथ हुई मीटिंग में शास्त्री ने 7.75 करोड़ रुपये प्रतिसाल सैलरी की मांग की थी।

जिसके बाद बोर्ड ने शास्त्री की 7.5 करोड़ रुपए की प्रति साल सैलेरी पर मुहर लगा दी। लेकिन अब वह अपने कमेंटटेटर का रोल नहीं निभा सकेंगे।

वही संजय बांगर को 2.20 करोड़ रुपए और भरत अरुण को 2 करो़ड़ रुपए प्रति साल 2 करोड़ रुपए मिलेंगे।

राहुल द्रविड़ और जहीर खान को लेकर शास्त्री ने कहा कि " सभी उनकी मौजूदगी पर निर्भर करता है और यह की वह टीम को कितना समय देना चाहते हैं। उनका इनपुट अमूल्य होगा और उनका स्वागत है।मैंने दोनों से व्यक्तिगत रुप से बात की है, वे शानदार क्रिकेटर हैं।  वह संबंधित अधिकारियों से बात कर के टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

नए हेड कोच शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ के साथ टीम इंडिया बुधवार (19 जुलाई) को श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होगी। 

बेबाक बोलने वाले वीरेंद्र सहवाग इस एक सवाल पर नहीं दे पाए कोई जवाब

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें