ब्लीजार्ड की तूफानी पारी के आगे उड़ा कोबराज
हैदराबाद, 21 सितंबर (हि.स.) । चैम्पियंस लीग टी-20 मुकाबले में एडेन ब्लीजार्ड के नाबाद 78 रनों की धमाकेदार पारी के चलते आस्ट्रेलिया की होबार्ट हरिकेंस टीम ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका की केप कोबराज टीम को हराया। हरिकेंस ने कोबराज के 185 रनों को लक्ष्य को 19 ओवर में ही चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में हरिकेंस ने कोबराज पर छह विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। कोबराज के 185 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य पर ब्लीजार्ड की 48 गेंदों पर 78 रनों की नाबाद पारी भारी पड़ी। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाये। ब्लीजार्ड की पारी को बेन डुंक (54) के शानदार अर्धशतक से आधार मिला। 35 गेंदों पर 10 चौके लगाने वाले डुंक ने कप्तान टिम पेन (7) के साथ पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े और फिर ब्लीजार्ड के साथ 10.2 ओवरों में ही स्कोर को 91 रनों तक ले गए। इसके बाद हरिकेंस ने थोड़ी धीमी गति से रन बनाए लेकिन बाद में ब्लीजार्ड ने अपनी तेजी से इसकी भरपाई कर दी और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। यह हरिकेंस की पहली जीत है जबकि कोबराज की लगातार दूसरी हार है।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप