होबार्ट ने नॉदर्न डिस्ट्रिक्ट को 86 रन से हराया
23 सितंबर/रायपुर (CRICKETNMORE) । चैंपियंस लीग 2014 में लगातार चार मुकाबले जीतने वाली नॉदर्न डिस्ट्रिक्ट को होबार्ट हरिकेंस ने 86 रन से हरा दिया। 179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट की पूरी टीम 16.4 ओवर में केवल 92 रन पर सिमट गई। होबार्ट के लिए जीत के हीरो रहे बेन हिल्फेनहॉस रहे जिन्होंने 4 ओवरों में 14 रन देकर 4 विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी होबार्ट हरिकेंस की टीम की शुरूआत खराब रही और टीम को 21 रन के स्कोर पर बेन डंक (21 रन) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद कप्तान टिम पेन (43 रन) ने ब्लिजार्ड के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी करी। टिम पेन के आउट होने के बाद क्रीज पर आए शोएब मलिक ने ब्लिजार्ड के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 100 रन जोड़े। ऐंड ब्लिजार्ड ने 43 गेंदों में 8 चौकों की बदौलत 62 रन और शोएब मलिक ने 22 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 45 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत हीबार्ट की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 178 रन का सम्माजनक स्कोर खड़ा किया। नॉदर्न डिस्ट्रिक्ट ट्रेंट बोल्ड,इश सोढ़ी और स्कॉट कुग्गेलिजन ने एक-एक विकेट लिया।
जीत के लिए 179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉदर्न डिस्ट्रिक्ट की टीम बहुत खराब रही और टीम का स्कोर दहाई के आकड़े तक पहुंचने से पहले ही टीम के तीन बल्लेबाज वापस पवेलियन लौट गए। पिछले मैच में शतक लगाने वाले केन विलियमसन केवल 3 रन ही बना सके। टीन को पहला झटका एंटोन देवसिच (3 रन) के रूप में केवल 3 रन के स्कोर पर लगा। इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान डैनियल फ्लिन अपना खाता भी नहीं खोल पाए। नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट की 9 खिलाड़ी दहाई का आकड़ा भी नहीं छू पाए। नॉदर्न डिस्ट्रिक्ट की तरफ से स्कॉट स्टाइरिस ने (37 रन) और टिम साउथी (21 रन) की पारी खेली। होबार्ट के लिए बेन हिल्फेनहॉस और डग बॉलिंजर ने 3-3 विकेट औऱ जो मेंनी और जेवियर डोहर्टी ने 2-2 विकेट चटकाए।