भारत से हार के बाद भावुक हुए एबी डी विलियर्स, कप्तानी छोड़ने को लेकर दिया बड़ा बयान

Updated: Mon, Jun 12 2017 15:04 IST
I am a good captain says AB de Villiers ()

लंदन, 12 जून (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका की टीम के कप्तान एबी डी विलियर्स का कहना है कि वह अब अच्छे कप्तान हैं और 2019 वर्ल्ड कप में भी टीम का नेतृत्व करना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी में खेले गए अंतिम मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। 

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 44.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर भारत के सामने 194 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने 38 ओवरों में केवल दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

मैच के बाद डी विलियर्स ने कहा, "मैं एक अच्छा कप्तान हूं और इस कारण मैं इस टीम को आगे तक ले जा सकता हूं। मेरा मानना है कि मैं इस टीम को 2019 वर्ल्ड कप जीता सकता हूं।"

डी विलियर्स ने कहा, "हमने कड़ी मेहनत की है, विशेषकर नेट अभ्यास के दौरान। हमने एक-दूसरे का साथ दिया है और एक-दूसरे पर भरोसा भी करते हैं। कुछ कारणों से इस प्रकार की चीजें होती रहती हैं।" PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

साउथ अफ्रीका के कप्तान डी विलियर्स ने हालांकि, माना है कि भारत के खिलाफ खेले गए मैच में उनकी बल्लेबाजी निराशाजनक थी। उन्होंने टीम पर किसी प्रकार के दबाव की बात को खारिज किया है।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें