चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर पाकिस्तान को आईसीसी ने दिया तोहफा, पाकिस्तान में भी अब खेले जाएगें मैच

Updated: Sat, Jun 24 2017 18:52 IST

24 जून, लंदन (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान टीम के लिए लगातार सकारात्मक बातें हो रही है। पहले तो चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराकर पाकिस्तान की टीम ने कमाल कर दिया तो वहीं रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान इस साल के अंत में वर्ल्ड इलेवन की लाहौर में मेजबानी कर सकता है। इस दौरान तीन टी- 20 मैचों का आयोजन पाकिस्तान में होगा। 

इस मामले में आईसीसी ने वार्षिक सम्मेलन में इस प्रस्ताव का समर्थन किया है। आईसीसी ने प्रेस रिलीज कर इस बारे में जानकारी दी है। आईसीसी का कहना है कि इंटरनेशनल क्रिकेट को पाकिस्तान में फिर से शुरु करने के लिए यह पहला कदम होगा। पाकिस्तान की सरजमीं पर पाकिस्तान एकादश के खिलाफ वर्ल्ड इलेवन का मैच कराया जाएगा।

IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

गौरतलब है कि साल 2009 में जब श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान के दौर पर गई थी तो कुछ आतंकवादियों ने हमला कर दिया था जिसमें कई क्रिकेटर गंभीर रूप से घायस हो गई थे। इस जानलेवा हमला के बाद आईसीसी ने पाकिस्तान में इंटरनेशनल मैचों के आयोजन पर बैन लगा दिया था। 

IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

ऐसे में इस खबर से पाकिस्तान फैन्स में खुशखबरी की लहर दौड़ गई है। आपको बता दें कि इस घटना के बाद सिर्फ जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान की टीम ही पाकिस्तान जाकर क्रिकेट खेली है। इसके अलावा पीसीबी बोर्ड ने पीएसएल का आयोजन किया है जिसमें कई नामी खिलाड़ी खेलते हुए नजर आए हैं। ऐसे में यदि आईसीसी कोई टूर्नामेंट पाकिस्तान में कराती है तो यकिनन पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी के तौर पर देखा जा सकता है।    

IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें