ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप कल से शुरू, जानें कब-कब होंगे टीम इंडिया के मुकाबले और देखें पूरा शेड्यूल

Updated: Fri, Jan 12 2018 20:07 IST

क्राइस्टचर्च, 12 जनवरी (CRICKETNMORE)| एक क्रिकेट खिलाड़ी के जीवन का सबसे अहम पड़ाव समझा जाने वाले आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के 12वें संस्करण की शुरुआत शनिवार से न्यूजीलैंड में हो रही है। 22 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के पहले दिन चार मैच खेले जाएंगे जिसमें मौजूदा विजेता वेस्टइंडीज और दो बार की विजेता पाकिस्तान के अलावा मेजबान टीम और अफगानिस्तान की टीम ंमैदान पर उतरेंगी। 

वेस्टइंडीज का सामना न्यूजीलैंड से तोरंगा में होगा जबकि पाकिस्तान वानगराई में अफगानिस्तान से भिड़ेगी। पहले दिन खेले जाने वाले अन्य मैचों में बांग्लादेश का सामना नामिबिया से होगा जबकि पापुआ न्यू गिनी को जिम्बाब्वे से भिड़ना होगा। भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन जैसे मौजूदा समय के दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से निकले हैं। 

 

तीन बार की विजेता भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। भारतीय टीम की कमान इस वर्ल्ड कप में युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के हाथों में है।कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन वाली भारत को इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ माउंट माउंगनुई के वे ओवल मैदान पर खेलना है।

भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

इस युवा वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत, ऑस्ट्रेलिया के अलावा ग्रुप-बी में पापुआ न्यू गिनी और जिम्बाब्वे को रखा गया है। ग्रुप-सी में बांग्लादेश, कनाडा, इंग्लैंड और नामिबिया को रखा गया है। वहीं ग्रुप-डी में अफगानिस्तान, आयरलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को रखा गया है। 

ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत को 16 जनवरी को गिनी का सामना करना होगा जबकि वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मैच में उसे 19 जनवरी को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है। वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 3 फरवरी को माउंट माउंगनुई में खेला जाएगा।

 

भारत का शेड्यूल

भारत अपना पहला लीग मैच 14 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। ये मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 6.30 बजे होगा

भारत का दूसरा मैच 16 जनवरी को पापुआ न्यू गिनी से होगा। ये मैच भी सुबह 6.30 बजे से खेला जाएगा।

भारत का तीसरा मैच 19 जनवरी को जिम्बाब्वे से है। ये मैच भी सुबह 6.30 बजे से खेला जाएगा ।

देखें वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें