पाकिस्तान के इस खिलाड़ी का बयान, ऐसा होता तो हरा देते भारत को

Updated: Fri, Jun 09 2017 22:08 IST
इमाद वसीम ()

बर्मिघम, 9 जून| पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज इमाद वसीम ने कहा है कि अगर उनकी टीम भारत के खिलाफ उसी आक्रामकता के साथ खेलती जैसा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था तो भारत को हराया जा सकता था। भारत ने पाकिस्तान को पहले मैच में 124 रनों से मात दी थी। पाकिस्तान ने अगले मैच में वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को हराया था। 

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वापसी करते हुए अच्छी फील्डिंग की और गेंदबाजी में सुधार किया था। वर्षा से बाधित मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुइस नियम से मात दी थी।    PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में वसीम ने कहा है, "मैंने पहले भी कहा है, हम अपने दिन कुछ भी कर सकते हैं। बस हमें इस तरह के प्रदर्शन को लगातार करने की जरूरत है। हम हारें या जीतें, यह अलग मुद्दा है। अगर हमने भारत के खिलाफ भी इसी आक्रामकता के साथ खेला होता तो हम मैच जीत सकते थे। आप अंतर देख सकते हैं।"

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान और दिग्ग्ज बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए। यह पहली बार था कि डिविलियर्स पहली ही गेंद पर आउट हुए। वसीम ने ही डिविलियर्स को आउट किया था। 

इस पर वसीम ने कहा, "यह क्रिकेट में होता रहता है। कई बार आप गेंद को मारते हैं तो कई बार गेंदबाज आपका विकेट ले लेता है। यह क्रिकेट है। आपको इससे प्रभावित होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने शाट मारा और आउट हो गए। मुझे लगता है कि मैं काफी भाग्यशाली था।"   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

उन्होंने कहा, "वह इतने बड़े खिलाड़ी हैं। मैं इसे टीम के नजरिए से देखता हूं। अगर डिविलियर्स जल्दी आउट हो जाते हैं तो यह टीम के लिए अच्छा है। आप जानते हैं कि वह क्या कर सकते हैं। यह मायने नहीं रखता कि वह शून्य पर जाएं या एक रन पर। हम उनके आउट होने से खुश थे।"

भारत के खिलाफ पाकिस्तान के सुस्त और बेदम प्रदर्शन के हवाले से वसीम ने कहा है कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच में टीम उस तरह के प्रदर्शन को नहीं दोहराएगी। 
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में जो टीम जीतेगी, वह सेमीफाइनल में पहुंचेगी। 

वसीम ने कहा, "इसकी कोई संभावना नहीं है। जब आप जीतते हो तो आपकी टीम का आत्मविश्वास ऊंचा होता है। लेकिन अगर हम दक्षिण अफ्रीका को हराने की बात को बार-बार सोचते रहे तो हम दोबारा आरामतलबी में धंस जाएंगे। लेकिन, हमें पता है कि यह मैच हमारे लिए करो या मरो वाला है। हम इसे नॉकआउट मैच की तरह मान रहे हैं और नतीजे की चिंता नहीं कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि पाकिस्तान और पूरे विश्व को एक अच्छा मैच देखने को मिलेगा।"   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें