IN-U19 vs AU-U19 Final, Dream11 Prediction: मुशीर खान को बनाएं कप्तान, ड्रीम टीम में शामिल करें ये 3 ऑलराउंडर

Updated: Sat, Feb 10 2024 17:30 IST
IN-U19 vs AU-U19 Dream11 Prediction

IN-U19 vs AU-U19, Dream11 Prediction: साउथ अफ्रीका में अंडर 19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup Final) खेला जा रहा है जिसका फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार 11 फरवरी को Willowmoore Park, Benoni में भारतीय समय अनुसार 1 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा।

इस महामुकाबले में आप मुशीर खान पर दांव खेल सकते हैं। मुशीर मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। मुशीर ने 6 मैच में 67.60 की औसत से 338 रन बनाए हैं। जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा मुशीर ने 6 मैचों में 6 विकेट भी झटके हैं। वो आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से पॉइंट्स जीता सकते हैं, यही वजह है उन्हें कप्तान के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।

IN-U19 vs AU-U19 Match Details:

दिन - रविवार, 11 फरवरी 2024
समय - 01:30 PM IST
वेन्यू - Willowmoore Park, Benoni

IN-U19 vs AU-U19 Pitch Report:

Willowmoore Park, Benoni की पिच गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को ही समान रूप से सहयोग प्रदान करते हुए नजर आएगी। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 241 रन है।

IN-U19 vs AU-U19 Where To Watch :

ये मुकाबला भारतीय क्रिकेट फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉस्टार पर इन्जॉय कर सकते हैं।

 

IN-U19 vs AU-U19, Dream11 Team Prediction

विकेटकीपर - रयान हिक्स
बल्लेबाज - उदय सहारन, सचिन दास, ह्यूग वीबजेन, हैरी डिक्सन
ऑलराउंडर - अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान (कप्तान), टॉम स्ट्रेकर (उपकप्तान)
गेंदबाज - राज लिम्बानी, सौमी पांडे, माहली बीअर्डमैन।

IN-U19 vs AU-U19 Probable XIs

India U19 : आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन दास, अवनीश राव (विकेटकीपर), मुरुगन पेरुमल अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौमी कुमार पांडे।

Australia U19: हैरी डिक्सन, सैम कोंस्टस, ह्यूग वीबजेन (कप्तान), हरजास सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), ओली पीके, टॉम एडवर्ड कैपंबेल, राफेल मैकमिलन, टॉम स्ट्रेकर, माहली बीअर्डमैन, कैलम विडलर।

IN-U19 vs AU-U19 Dream11 Prediction, Today Match IN-U19 vs AU-U19, IN-U19 vs AU-U19 World Cup 2024 Final, Fantasy Cricket Tips, Today Cricket Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Under 19 World Cup 2024 Final, U19 WC Final, Injury Update of the match between India vs Australia

Also Read: Live Score

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें