Match Report: कुलदीप और जडेजा के आगे ढेर हुई श्रीलंकाई पारी, बल्लेबाजी में राहुल ने दिखाया कमाल
21 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और श्रीलंका बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के बीच खेले जा रहे एकमात्र अभ्यास मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने 3 विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए हैं। इससे पहले कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की फिरकी में फंसकर श्रीलंका बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन 187 रन पर ढेर हो गई।
विराट कोहली (34) और अजिंक्य रहाणे (30) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं और भारत अभी भी पहली पारी में 52 रन पीछे हैं। भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली।
श्रीलंका बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के जवाब में उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत खराब रही और उसे पहला झटका सिर्फ 1 रन के कुल स्कोर पर लगा। सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा ने केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को संभालनें की कोशिश की लेकिन वह भी 46 रन के कुल स्कोर पर चलते बने। उन्होंने सिर्फ 12 रन का योगदान दिया। टीम इंडिया को तीसरा झटका 89 रन के स्कोर पर राहुल के रुप में लगा।
आगे पढ़ें कैसे ढेर हुई श्रीलंका की पारी
पहले दिन श्रीलंका बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के लिए सबसे सफल गेंदबाज विश्व फर्नांडो रहे। जिन्होंने 2 खिलाड़ियों को आउट किया।
इससे पहले दनुष्का गुणाथिलाका (87) और थिरिमन्ने ने (59) रनों की पारी की बदौलत श्रीलंका बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन ने 187 रन का स्कोर बनाया। श्रीलंका के 7 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने चार, रविंद्र जडेजा ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट हासिल किए।
भारतीय मूल के 5 महान क्रिकेटर जिन्होंने दूसरे देशों के लिए खेला इंटरनेशनल क्रिकेट