IND vs AUS: टीम इंडिया ने तीसरे T20I में ऑस्ट्रेलिया को हराया,अर्शदीप सिंह- वॉशिंगटन सुंदर ने मचाया धमाल

Updated: Sun, Nov 02 2025 17:20 IST
Image Source: Google

India vs Australia 3rd T20I Highlights: अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की शानदार गेंदबाजी और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की तूफानी पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (2 नवंबर) को होबार्ट के बैलेरीव ओवल स्टेडियम में तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने पांच मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। भारत ने 187 रनों का लक्ष्य हासिल किया जो इस मैदान किसी भी टीम द्वारा हासिल किया गया सबसे बड़ा  लक्ष्य है। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 33 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। भारत केलिए कोई बड़ी साझेदारी देखने को नहीं मिली लेकिन खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया। 

तिलक ववर्मा ने 29 रन, अभिषेकने 25 रन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 24 रन बनाए। वहीं नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए सुंदर ने हुए 23 गेंदों में नाबाद 49 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के जड़े। जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 18.3 ओवरों में 5 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने 3 विकेट, जेवियर बार्टलेट औऱ मार्कस स्टोइनिस ने 1-1 विकेट लिया। 

इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने  के बाद ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। जिसमें टिम डेविड ने 38 गेंदों में 8 चौकों और 5 छक्कों की मददसे 74 रन की पारी खेली। वहीं मार्कस स्टोइनिस ने 39 गेंदों में 64 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं मैथ्यू शॉर्ट ने 15  गेंदों नाबाद 26  रनों का योगदान दिया। 

भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने  3 विकेट,वरुण चक्रवर्ती ने 2  विकेट और शिवम दुबे ने 1 विकेट लिया।

Also Read: LIVE Cricket Score


 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें