कटक वन डे में भारत ने श्रीलंका को 169 रन से हराया

Updated: Tue, Feb 10 2015 18:09 IST

2 नवंबर/कटक (Cricketnmore) । अंजिक्य रहाणे और शिखर धवन के शानदार शतक और गेंदबाजों की बेहतरीन प्रदर्शऩ की बदौलत भारत ने कटक वन डे में श्रीलंका को 169 रन के हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 364 रन का विशाल लक्ष्य दिया था लेकिन श्रीलंका की टीम 39.2 ओवर में केवल 194 रन पर  सिमट गई। भारत के लिए मैच के हीरो रहे धवन और रहाणे ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 231 रन की साझेदारी करी और भारत को विशाल स्कोर तक लेकर गए। धवन ने 107 गेंदों का सामना कर 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से 113 रन और रहाणे ने 108 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 111 रन की पारी खेली और वन डे क्रिकेट में अपना दूसरा शतक बनाया। रहाणे को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज लंबे समय तउक भारतीय गेंदबाजों के सामनें नहीं टिक पाया। श्रीलंका की तरफ से महेला जयवर्धने ने सबसे ज्यादा रन बनाए। जयवर्धने ने 36 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 रन की पारी खेली। उनके अलावा सलामी उपुल थरंगा ने 28 रन,कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 23 रन की पारी खेली,अंत में हरफनमौला खिलाड़ी थिसारा परेरा ने कुछ अच्छे शॉटों की बदौलत 29 रन की पारी खेलकर हार के अंतर को कम किया। उमेश यादव ने थिसारा परेरा को इशांत के हाथों कैच करा कर श्रीलंका की पारी को समेटा। 

 

भारत की तरफ से इशांत शर्मा ने 8 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट लिए,उनके अलावा उमेश और अक्षर ने 2-2 और अश्विन और रैना ने 1-1 विकेट लिए ।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को धवन और रहाणे की जोड़ी ने मिलकर संभली हुई शुरूआत दी। लेकिन पहले पावरप्ले के बाद दोनों ने रनों की रफ्तार बढ़ाई और 35 ओवर में 231 रन की रिकॉर्ड साझेदारी करी। धोनी की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी कर रहे कोहली ने 24वें ओवर में दूसरा बैटिंग पावर प्ले लेने का फैसला किया जिसका इन दोनों की जोड़ी ने खूब फायदा उठाया। इन दोनों के अलावा सुरेश रैना ने 34 गेदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 52 रन की शानदार पारी खेली। अंत में कोहली ने 22 रन और अंबाती रायुडू ने 27 रन की पारी खेली और भारत को 363 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

(सौरभ शर्मा)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें