भारत ने वेस्टइंडीज को 48 रन से हराया,सीरीज 1-1 से बराबर

Updated: Thu, Feb 05 2015 23:12 IST

11 अक्टूबर/नई दिल्ली (CRICKETNMORE) । अंत के ओवरों में शानदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में चल रहे दूसरे वन डे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत में 5 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। एक समय बेहद मजबूत दिख रही वेस्टइंडीज की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 46.3 ओवरों में 215 रनों पर ही सिमट गई। 9.3 ओवर में 36 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए मोहम्मद शमी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

जीत के लिए 264 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरिबियाई टीम की शुरूआत काफी अच्छी रही और डैरेन ब्रावो और ड्वेन स्मिथ ने मिलकर पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। ब्रावो ने 44 गेंदों में 26 रन की पारी खेली और समी ने उन्हें अपना शिकार बनाया। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए काइरोन पोलार्ड ने ड्वेन स्मिथ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। अमित मिश्रा की गेंद पर शॉट मारने के चक्कर में पोलार्ड अपना विकेट गंवा बैठे। आउट होने से पहले पोलार्ड ने 50 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 40 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से सलामी बल्लेबाजी ड्वने स्मिथ ने सबसे ज्यादा रन बनाए,उन्होंने 97 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 97 रन की पारी खेली। वही पहले मैच में वेस्टइंडीज के लिए जीत के हीरो रहे मार्लोन सैमुएल्स आज के मैच में विलेन साबित हुए और उन्होंने 38 गेंदों में 16 रन की धीमी पारी खेली। 170 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरने के बाद क्रीज पर वेस्टइंडीज के बाकी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। वेस्टइंडीज की टीम ने केवल 45 रनों में ही अपने 7 विकेट गवां दिए और मैच इंडिया के पाले में डाल दिया। शमी के 4 विकेट के अलावा रविंद्र जडेजा ने 3,अमित मिश्रा ने 2 और उमेश यादव ने 1 विकेट लिया।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बहुत खराब रही औऱ मात्र 4 रन के स्कोर पर भारत को शिखर धवन के रूप में पहला झटका लगा। पिछले मैच में शतक मारने वाले धवन केवल 1 ही रन बना सके। इसके बाद क्रीज पर आए अंबाती रायुडू भारत की पारी को संभालनें की कोशिश करी लेकिन वह केवल 32 रन ही बना सके। इस मैच में भारत के लिए सबसे अच्छी बात रही विराट कोहली का वापस फॉर्म में लौटना। कोहली ने 78 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 62 रन और सुरेश रैना ने भी 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से  62 रन बनाए। कोहली और रैना की जोड़ी ने मिलकर  चौथे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी करी जो इस मैच की सबसे बड़ी साझेदारी थी। इन दोनों खिलाड़ियों के वापस पवेलियन लौटने के बाद कप्तान धोनी ने अपना कमाल दिखाया औऱ  40 गेंदों में 5 चौकों और 1  छक्के की बदौलत नाबाद 51 रन की पारी खेलकर इंडिया को 263 रनों के सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज के लिए जैरोम टेलर ने 3. और डैरैन सैमी,ड्वेन ब्रावो,सुलेमान बेन रवि रामपॉल ने 1-1 विकेट लिया।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें