टी- ट्वंटी वर्ल्ड कप जीत सकता है भारत: ब्रायन लारा

Updated: Wed, Oct 14 2015 15:07 IST

हैदराबाद, 14 अक्टूबर | वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने बुधवार को कहा कि घरेलू मैदान और माहौल में भारतीय टीम बेहद खतरनाक होती है और अगले साल होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में मेजबान भारत खिताब का प्रबल दावेदार रहेगा।

यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए लारा ने कार्यक्रम से इतर कहा, "घरेलू मैदान पर खेलते हुए भारतीय टीम बेहद खतरनाक होती है। चार-पांच साल पहले महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में उन्होंने वर्ल्ड कप जीतकर इसे साबित भी किया।" लारा यहां इंटनेट पर टेलीविजन स्ट्रीमिंग सेवा प्रदान करने वाले यपटीवी की लांचिंग में हिस्सा लेने आए थे।

लारा का मानना है कि भारत में कुछ बेहद रोमांचक खिलाड़ी हैं। लारा ने कहा, "भारतीय खिलाड़ी विविध प्रतिभा के धनी हैं। मैं उनके प्रबल दावेदार के रूप में टी-20 वर्ल्ड कप में उतरने की उम्मीद करता हूं। मुझे पता है कि घरेलू दबाव में भी कुछ संभावनाएं होती हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वे इससे उबर चुके हैं।" कैरेबियाई क्रिकेट पर प्रतिक्रिया मांगने पर लारा ने कहा, "वेस्टइंडीज में समस्या काफी गंभीर है, क्योंकि वहां अभी अवसंरचना औसत दर्जे की है और खेल प्रशासन की स्थिति खराब है।"

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें