IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में ऐसा होगा टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन

Updated: Mon, Jul 02 2018 22:32 IST
india probable playing xi vs england in first t20i (Twitter)

2 जुलाई,(CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा मंगलवार से शुरू हो रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज से शुरू हो रहा है। दोनों टीमें ओल्डट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले जाने वाले टी-20 मैच से सीरीज का आगाज करेंगी। भारत के लिए यह दौरा काफी मुश्किल माना जा रहा है ऐसे में उसकी कोशिश पहले मैच में जीत हासिल कर दौरे की सकारात्मक शुरुआत करने की होगी। 

दोनों टीमें शानदार फॉर्म में है। भारत ने हाल ही में आयरलैंड को दो टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 से मात दी थी तो वहीं इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 5-0 से हराया था। 

देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर  

दोनों टीमें जीत के साथ आत्मविश्वास के साथ इस सीरीज में उतर रही हैं, लेकिन इस बात से भी भलीभांती वाकिफ हैं कि जिन टीमों से वो जीत के आ रही हैं वो मौजूदा समय में आउट ऑफ फॉर्म हैं। इस लिहाज से दोनों टीमों के सामने अभी तक के सबसे कड़े प्रतिद्वंद्वी को हराने की चुनौती है। 

 

भारत की बात की जाए को उसके लिए इस दौरे पर उसके कलाई के गेंदबाज यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का रोल काफी अहम साबित हो सकता है। दोनों गेंदबाजों ने विदेशी जमीं पर मध्य के ओवरों में विपक्षी टीम को परेशन किया है। यह दोनों बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने देते और न ही विकेट पर पैर जमाने देते। 

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लोजों से निपटने की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या और उमेश यादव पर भी होगी। 

वहीं अगर भारत की बल्लेबाजी की बात की जाए तो कोहली के लिए सलामी जोड़ी का चयन काफी मुश्किल होगा। रोहित शर्मा और शिखर धवन नियमित जोड़ी हैं, लेकिन केएल राहुल के रूप में भारत के पास एक और सलामी बल्लेबाज मौजूद है। 

इस मैच में कोहली अपनी सबसे ताकतवर टीम उतरना चाहेंगे। ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और शिखर धवन पर होगी। इसके अलावा मध्यक्रम की जिम्मेदारी विराट कोहली, केएल राहुल, सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी संभालेंगे। हार्दिक पांड्या निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। 

टीम 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सुरेश रैना, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें