भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को लेकर आई बुरी खबर, BCCI ने किया डे-नाइट टेस्ट खेलने से इनकार

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
India refuse to play Day-Night Test in Adelaide ()

8 मई,(CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल के अंत में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने से इनकार कर दिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला 6 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाना था। अब यह मैच दिन की रोशनी में ही खेला जाएगा। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार (8 मई) को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बीसीसीआई अभी एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार नहीं है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया हर साल गर्मियों में एडिलेड के मैदान पर एक डे-नाइट टेस्ट मैच जरुर खेलती है। लेकिन भारत के इनकार के बाद इस बार ऐसा संभव नहीं हो पाएगा।

 

अब इसकी जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम जनवरी 2019 में श्रीलंका के खिलाफ गाबा में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी। दिसंबर 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर पिंक गेंद से टेस्ट मैच खेला था। 

गौरतलब है कि इस साल नवंबर में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। जहां 21 नवंबर से तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी।  इसके बाद चार टेस्ट और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें