इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के साथ वनडे सीरीज के लिए भातीय महिला टीम की घोषणा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

मुंबई, 26 मार्च | अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने सोमवार को अगले महीने से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

समिति ने अभ्यास मैच के लिए इंडिया-ए की टीम का भी ऐलान कर दिया है। यह सभी मैच नागपुर में खेले जाएंगे।

अभ्यास मैच तीन अप्रैल को खेला जाएगा। वहीं वनडे सीरीज का पहला मैच छह अप्रैल, दूसरा मैच नौ अप्रैल और तीसरा मैच 12 अप्रैल को खेला जाएगा। 

आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में टीम में जगह बनाने वाली पूनम राउत व मोना मेश्राम को टीम में नहीं चुना गया है। इन दोनों के स्थान पर डायलान हेमलता व देविका वैद्य को टीम में जगह मिली है। 

दीप्ती को इंडिया-ए टीम की कमान सौंपी गई है।

टीम : 

मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रोड्रिगेज, डायलान हेमलता, वेदा कृष्णामूर्ति, देविका वैद्य, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, एकता बिष्ट, पूनम यादव, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़। 

इंडिया-ए टीम : 

दीप्ति शर्मा (कप्तान), जेमिमाह रोड्रिगेज, देविका वैद्य, डायलान हेमलता, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, मोना मेश्राम, सुकन्या परीदा, कविता पाटिल, शांती कुमार, तनुश्री सरकार, नुजहत परवीन (विकेटकीपर), राधा यादव, टी.पी. कंवर। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें