टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 शेडयूल, जानिए हर सीरीज से जुड़ी पूरी जानकारी

Updated: Fri, Jun 25 2021 10:47 IST
Cricket Image for टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 शेडयूल, जानिए हर सीरीज से जुड़ी पूर (Image Source: Google)

साउथैम्प्टन के एजेस बाउल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच में विराट कोहली की टीम को न्यूजीलैंड के हाथों आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम की इस दिल तोड़ देने वाली हार से क्रिकेट फैंस काफी निराश हैं। लेकिन अब टीम इंडिया का फोकस WTC के नए सर्कल पर होगा जो कि जुलाई 2021 में शुरू होने जा रहा है।

भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का नया सर्कल इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ शुरू होगा। 2021 से शुरू होकर 2023 तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के मूल प्रारूप के अनुसार, हर टीम तीन घरेलू सीरीज और तीन विदेशी सीरीज खेलेगा। तो चलिए आपको भारत के 2021-23 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के शेडयूल के बारे में पूरी जानकारी देते हैं और बताते हैं कि फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफ़टीपी) के अनुसार टीम इंडिया किन टीमों के खिलाफ कब-कब खेलती हुई नजर आएगी।

भारत का इंग्लैंड दौरा, 2021

4-8 अगस्त: इंग्लैंड बनाम भारत, पहला टेस्ट, ट्रेंट ब्रिज

12-16 अगस्त: इंग्लैंड बनाम भारत, दूसरा टेस्ट, लॉर्ड्स

25-29 अगस्त: इंग्लैंड बनाम भारत, तीसरा टेस्ट, हेडिंग्ले

2-6 सितंबर: इंग्लैंड बनाम भारत, चौथा टेस्ट, केनिंग्टन ओवल

10-14 सितंबर: इंग्लैंड बनाम भारत, पांचवां टेस्ट, ओल्ड ट्रैफर्ड

न्यूजीलैंड का भारत दौरा, 2021

भारत ने पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने तीनों टेस्ट गंवाए। हालांकि, विराट कोहली की टीम के पास इस साल के अंत में उन सभी हार का बदला लेने का मौका होगा। एफ़टीपी कार्यक्रम के अनुसार, कीवी टीम नवंबर 2021 में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी। इस सीरीज का कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है।

 

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा, 2021/22

न्यूजीलैंड के खिलाफ एक छोटी सी सीरीज खेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरेगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज दिसंबर 2021 और जनवरी 2022 में होने वाली है।

श्रीलंका का भारत दौरा, 2022

आईपीएल 2022 से ठीक पहले, श्रीलंका तीन मैचों की ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप सीरीज और तीन मैचों की T20I सीरीज खेलने के लिए भारत का दौरा करेगा।

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा, 2022

ऑस्ट्रेलिया 2022 की दूसरी छमाही में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अगले साल अक्टूबर और नवंबर के आसपास भारत में होगी।

भारत का बांग्लादेश दौरा, 2022

भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अपने लीग दौर का अंत बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के ठीक बाद विराट कोहली की टीम अपने पड़ोसियों के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें