इतिहास रचने के करीब अश्विन, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लियोन को पछाड़कर इस मामलें में बन जाएंगे नंबर 1
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी। इस टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है। अश्विन ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन को पीछे छोड़ सकते है।
अश्विन WTC में लियोन को पछाड़कर नंबर 1 बनने से 3 विकेट दूर है। अश्विन के नाम इस समय 37 टेस्ट मैच में 185 विकेट दर्ज है। लियोन के नाम 43 टेस्ट मैच में 187 विकेट दर्ज है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस काबिज है। उन्होंने 42 टेस्ट मैच में 175 विकेट लिए है।
WTC में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी
नाथन लियोन: 43 मैच में 187 विकेट
रविचंद्रन अश्विन: 37 मैच में 185 विकेट
पैट कमिंस: 42 मैच में 175 विकेट
मिचेल स्टार्क: 38 मैच में 147 विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड: 33 मैच में 134 विकेट
38 साल के अश्विन के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 102 मैच में 527 विकेट हासिल किये है। इस दौरान उन्होंने 37 बार 5 विकेट हॉल और 8 बार 10 विकेट हॉल लिए है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए अश्विन ने 26.74 की औसत से 3423 रन बनाये है। टेस्ट में उन्होंने 6 शतक और 14 अर्धशतक जड़ रखे है।
भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। जसप्रीत बुमराह को टीम का उपकप्तान बनाया है।
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों के लिए भारत का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड तीन टेस्ट मैचों का शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच- 16 से 20 अक्टूबर, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
दूसरा टेस्ट मैच- 24 से 28 अक्टूबर महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
Also Read: Funding To Save Test Cricket
तीसरा टेस्ट मैच- एक नवंबर से 5 नवंबर, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई