वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वन डे रद्द होने के बाद भी टीम इंडिया ने बनाया ये “अजीबोगरीब रिकॉर्ड”

Updated: Sat, Jun 24 2017 15:55 IST
indian cricket team has the msot no results in ODI matches ()

24 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को हुआ पहला वन डे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। लेकिन फिर भी टीम इंडिया ने इस मैच में एक अजीबोगरीब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया बेनतीजा वनडे मैचों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई है।

साल 1974 में अपना वन डे खेलने वाली टीम इंडिया ने अब तक कुल 913 मैच खेले हैं। जिसमें 462 में उसे जीत मिली है औ 404 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है, इसके अलावा 7 मुकाबले टाई हुए हैं । जबकि 40 मैच बेनतीजा रहे हैं जो कि वन डे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा है।  IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है। 1973 में अपना पहला मैच खेलने वाली टीम के अब तक 39 मैच रद्द हो चुके हैं। न्यूजीलैंड ने ने 728 मैच खेले हैं जिसमें उसे 323 में जीत और 360 में हार हासिल हुई है और 6 मुकाबले टाई रहे हैं।

देश कुल मैच बेनतीजा/रद्द मैच
भारत 914 40
न्जूजीलैंड 728 39
श्रीलंका 793 36
ऑस्ट्रेलिया 901 34
वेस्टइंडीज 758 26
इंग्लैंड 692 23
पाकिस्तान 879 18
साउथ अफ्रीका 580 16
जिम्बाब्वे 486 11
बांग्लादेश/आयरलैंड 332/123 7
स्कॉटलैंड 91 6
केन्या 154 5

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें