टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के साथ ग्रेटर नोएडा में हुई मारपीट

Updated: Fri, Jul 21 2017 19:48 IST

21 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज परविंदर अवाना के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने की खबर सामनें आई है। ANI के अनुसार उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पांच लोगों ने अवाना के साथ मारपीट की है पुलिस ने इस पुलिस ने मामले ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हालांकि अवाना के साथ मारपीट की वजह अभी सामनें नहीं आई है। अवाना ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा की मारपीट की घटना के दौरान उनकी गाड़ी महिंद्रा XUV में भी तोड़फोड़ की गई है। 

परविंदर अवाना ने साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मुकाबले से डैब्यू किया था। अब तक उन्होंने अपने करियर में सिर्फ दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।  

आगे पढ़ें: पहले भी हुई है अवाना के साथ मारपीट

 

आपको बता दें यह पहला मौका नहीं है, जब अवाना के साथ मारपीट का मामला सामने आया हो। इससे पहले 7 मार्च 2014 को नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने उनके साथ मारपीट की थी।

अवाना इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। लेकिन आईपीएल 10 में उन्हें किसी भी फ्रेंजाइजी ने नहीं खरीदा था। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत 2007 में हिमाचल प्रदेश की तरफ से की थी। इसके बाद वह दिल्ली शिफ्ट हो गए। 

अवाना ने 62 फर्स्ट क्लास मैचों में 191 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 44 लिस्ट ए मैचों में 63 विकेट चटकाए हैं। भारतीय मूल के 5 महान क्रिकेटर जिन्होंने दूसरे देशों के लिए खेला इंटरनेशनल क्रिकेट

 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें