महान धोनी के जन्मदिवस पर जानिए उनके द्वारा बनाए गए ऐसे हैरत भरे रिकॉर्ड जो शायद नहीं टूटेगें
7 जुलाई, 2018। आज माही अपना 37वां जन्मदिवस मना रहे हैं। भारतीय क्रिकेट में धोनी एक महान कप्तान बने हैं। अपनी कप्तानी में धोनी ने भारतीय क्रिकेट में काफी सफलता दिलाई है।
देखिए कैसे धोनी ने अपने 500वें इंटरनेशनल में अपनी बल्लेबाजी से जीता फैन्स का दिल VIDEO
उनके जन्मदिवस पर आईए जानते हैं उनके द्वारा बनाए गए ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल ही नहीं बल्कि नामूमकिन भी होगा।
50-50 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टी-20 और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाले एकमात्र कप्तान - पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की गिनती दुनिया के सबसे कामयाब कप्तानों में होती है। धोनी ने अपने करिश्माई कप्तानी से भारत को कई सुनहरे पल दिए हैं। धोनी दुनिया के एकमात्र कप्तान है जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट की सभी बड़े टूर्नामेंट में भारत को खिताब जीताने का काम किया है।
धोनी ने साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में टीम इंडिया की बागडोर संभाली और उनकी कप्तानी में भारत टी-20 का वर्ल्ड चैंपियन बना। साल 2011 में जब 15 साल के लम्बे अंतराल के बाद 50-50 वर्ल्ड कप वापस भारत में आया तब सबकी उम्मीदें आसमान छू रही थी।
भारत की टीम ने क्रिकेट फैंस को निराश न करते हुए 28 साल के लम्बे अर्से के बाद धोनी की कप्तानी में 50-50 का वर्ल्ड कप अपने नाम किया और फिर साल 2013 में इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम करने का कमाल कर इतिहास कच दिया।। ऐसे में धोनी ये कारनामा करने वाले वर्ल्ड के एकमात्र कप्तान भी बने।
कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा छक्के - लम्बे लम्बे छक्के मारने में माहिर महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। धोनी ने 331 इंटरनेशनल मैच में कुल 210 छक्के लगाए हैं जो की इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्का मारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा स्टंपिंग - धोनी एक सफल बल्लेबाज के साथ - साथ एक चतुर कप्तान होने के अलावा एक तेज विकेटकीपर भी हैं। धोनी के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट के 500 मैचों178 स्टम्पिंग की है जो की एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
वनडे इंटरनेशनल में विकेटकीपर द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर - धोनी ने अपने शानदार बल्लेबाजी से भारत के लिए कई यादगार मैच जितवाए है। धोनी का वनडे इंटरनेशनल में उच्चतम स्कोर 183 का है जो की किसी भी विकेटकीपर द्वारा बनाया गया वनडे का सर्श्रेष्ठ स्कोर है और ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अभी भी कायम है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा गेंदबाजी - धोनी के नाम इंटरेनशनल क्रिकेट में एक विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा बार गेंदबाजी करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। धोनी ने भारत की तरफ से 9 मैचों में गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने कुल 132 गेंदे फेंकी हैं।
इंटरनेशनल टी-20 के सबसे सफल कप्तान - धोनी न सिर्फ वनडे बल्कि टी-20 में भी कप्तानी करने में माहिर थे। धोनी ने भारत के तरफ से 72 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की जिसमें से कुल 41 मैचों में भारत को जीत मिली है। इस तरह धोनी के नाम टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
वनडे में 7वें नंबर पर सबसे ज्यादा शतक मारने वाले बल्लेबाज - धोनी ने जब अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की तब वो बल्लेबाजी करने तीसरे या चौथे क्रम पर आया करते थे। भारतीय टीम के कप्तान बनने के बाद उन्होंने खुद की बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया और भारत के लिए कई मैचों में फिनिशर की भूमिका निभाकर इतिहार रचा।
धोनी ने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 2 शतक जड़ें हैं जो की वनडे इंटरनेशनल में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा 7वे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक जमाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।