लुंगी नगिडी की जगह इस तेज गेंदबाज को चेन्नई सुपरकिंग्स में किया जाएगा शामिल BREAKING
14 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के पहले दो मुकाबलों में शानदार जीत हासिल करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के युवा गेंदबाज लुंगी नगिडी पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते है।
उनके पिता जेरोम नगिडी का शुक्रवार सुबह अचानक निधन हो गया, जिसके बाद वह तुरंत साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो गए। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।
अभी ये बात साफ नहीं है कि नगिडी टीम के साथ फिर से कब जुड़ेगें।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
ऐसे में अब चेन्नई सुपकिग्स की टीम में नगिडी की जगह किसे टीम में शामिल किया जाएगा इसपर सबकी नजरें बनी हुई है। ऐसे में जानते हैं ऐसे पांच तेज गेंदबाजों के बारे में जिन्हें चेन्नई की टीम में मिल सकता है मौका। आगे क्लिक करें►
डेन पीटरसन
साउथ अफ्रीका के डेन पीटरसन के बारे में सीएसके की टीम सोच सकती है। डेन पीटरसन के नाम 61 टी- 20 मैचों में 62 विकेट लेने का रिकॉर्ड्स दर्ज है। टी- 20 क्रिकेट में डेन पीटरसन ने 3 दफा एक मैच में 4 विकेट लेने का कमाल किया है। ऐसे में लुंगी नगिडी की जगह डेन पीटरसन को मौका मिल सकता है।
मैट हेनरी
लुंगी नगिडी की जगह न्यूजीलैंड के मैट हेनरी का नाम भी सामने आ रहा है। मैट हेनरी के नाम टी- 20 क्रिकेट में 76 मैच में 70 विकेट लेने का रिकॉर्ड्स दर्ज है।
काइल एबॉट
लुंगी नगिडी के विकल्प के तौर पर काइल एबॉट भी सीएसके की टीम के लिए एक सश्क्त विकल्प हैं। टी- 20 में काइल एबॉट ने 107 विकेट चटका लिए हैं। साउथ अफ्रीका के काइल एबॉट एक मंजे हुए तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में लुंगी नगिडी की जगह लेने के लिए बिल्कुल तैयार विकल्प सीएसके पास मौजूद हैं। देखना होगा कि क्या सीएसके लुंगी नगिडी की जगह काइल एबॉट को आईपीएल में खेलने के लिए एप्रोज करते हैं या नहीं।