दिल्ली के खिलाफ मैच में धोनी का चौंकाने वाला फैसला, एक साथ 4 खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन से बाहर

Updated: Mon, Apr 30 2018 19:52 IST

30 अप्रैल, पुणे (CRICKETNMORE)। दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। स्कोरकार्ड

दिल्ली नए कप्तान के रूप में जीत के साथ शुरुआत कर चुकी है और अब वो इसी लय को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं चेन्नई को पिछले मैच में हार मिली थी और अब वो जीत की राह पर वापसी करना चाहेगी। 
इस मैच के लिए दिल्ली की अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS  

चेन्नई टीम के खिलाड़ी दीपक चहर चोटिल हैं। इसके अलावा, अंतिम एकादश में काफी बदलाव हुए हैं। फाफ डु प्लेसिस, कर्ण शर्मा, लुंगी नगीदी, के एम आसिफ को जगह मिली है। सैम बिलिंग्स को भी आराम दिया गया है। 

इस मैच के जरिए चेन्नई टीम से केरल के 24 वर्षीय तेज गेंदबाज आसिफ आईपीएल में पदार्पण करने जा रहे हैं। 

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), शेन वाटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, हरभजन सिंह, लुंगी नगीदी और के एम आसिफ। 

दिल्ली डेयरडेविल्स श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, कोलिन मुनरो, ग्लेन मैक्सवेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवातिया, लियाम प्लंकट, अमित मिश्रा, अवेश खान और ट्रैंट बाउल्ट

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें