IPL 2018 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, पुणे की जगह अब यहां होंगे 2 क्वालिफायर मैच

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

13 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 की शुरुआत से पहले ही इसके शेड्यूल में काफी बदलाव हो रहे हैं। पहले पंजाब के मैच के वेन्यू में बदलाव हुआ। वहीं उसके बाद कर्नाटक चुनाव के चलते और चेन्नई में होने वाले मैचों में बदलाव हुआ है। चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबलों को एम चिंदबरम स्टेडियम से पुणे के स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया है। 

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS    

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन को पहले दो क्वालिफायर मुकाबले होस्ट करने थे। इसके बाद अब वहां चेन्नई के 6 मैच भी खेले जाएंगे। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुणे में होने वाले क्वालिफायर मुकाबलों को शिफ्ट करने का फैसला किया है। 

आईपीएल के कमिश्नर राजीव शुक्ला ने स्पोर्ट्स स्टार से बाचतीत करते हुए इत बात की पुष्टि की है।

 

राजीव शुक्ला ने कहा, “ हां पुणे में होने वाले क्वालिफायर मैचों को शिफ्ट किया जा रही है। हम एक या दो दिन में नए वेन्यू के नाम पर फैसला ले लेंगे।  

खबरों के अनुसार 23 और 25 मई को होने वाले यह क्वालिफायर मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स और लखनऊ के नए एकना इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें