आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में हुआ था। इस मेगा ऑक्शन से पहले अपने डेब्यू सीजन (2022) में ही खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस ने राशिद खान (18 करोड़ रुपये), शुभमन गिल (16.5 करोड़ रुपये), साई सुदर्शन (8.5 करोड़ रुपये), राहुल तेवतिया (4 करोड़ रुपये) और शाहरुख खान (4 करोड़ रुपये) को रिटेन किया था।
अब उन्होंने मेगा ऑक्शन के जरिये अपनी टीम पूरी कर ली है। पूरी टीम बनाने के लिए उन्हें कम से कम 18 और ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ियों की जरुरत थी। उन्होंने मेगा ऑक्शन में जोस बटलर और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को खरीदा है।
GUJARAT TITANS FOR IPL 2025:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 25, 2024
Gill, Buttler, Rashid, Sudharsan, Siraj, Shahrukh, Rabada, Prasidh, Phillips, Coetzee, Sundar, Sherfane, Kushagra, Ishant, Lomror, Anuj, Sai Kishore, Sindhu, Jayant, Arshad, Karim Janat, Suthar, Gurnoor and Khejroliya. pic.twitter.com/8Qd8CukLOp
IPL 2025 के लिए देखें गुजरात टाइटंस की पूरी टीम: राशिद खान, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा (10.75 करोड़ रुपये), जोस बटलर (15.75 करोड़ रुपये), मोहम्मद सिराज (12.25 करोड़ रुपये), प्रसिद्ध कृष्णा (9.50 करोड़ रुपये), निशांत सिंधु (30 लाख रुपये), महिपाल लोमरोर (1.70 करोड़ रुपये), कुमार कुशाग्र (65 लाख रुपये), अनुज रावत 30 लाख रुपये), मानव सुथार (30 लाख रुपये)
वॉशिंगटन सुंदर (3.20 करोड़ रुपये), गेराल्ड कोएत्ज़ी (2.40 करोड़ रुपये), अरशद खान (1.30 करोड़ रुपये), गुरनूर बराड़ (1.30 करोड़ रुपये), शेरफेन रदरफोर्ड (2.60 करोड़ रुपये), साई किशोर (2 करोड़रुपये), ईशांत शर्मा (75 लाख रुपये), जयंत यादव (75 लाख रुपये), ग्लेन फिलिप्स (2 करोड़ रुपये), करीम जानत (75 लाख रुपये), कुलवंत खेजरोलिया (30 लाख रुपये)।