आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में हुआ था। इस मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अक्षर पटेल (16.5 करोड़ रुपये), कुलदीप यादव (13.25 करोड़ रुपये), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़ रुपये) और अभिषेक पोरेल (4 करोड़ रुपये) को रिटेन किया था।
दिल्ली कैपिटल्स ने दो दिन के मेगा ऑक्शन के दौरान कुल 19 खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें केएल राहुल और मिचेल स्टार्क फ्रेंचाइजी के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।
DELHI CAPITALS FOR IPL 2025:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 25, 2024
KL Rahul, Brook, Stubbs, Fraser-McGurk, Faf, Kuldeep, Chameera, Mohit, Nattu, Mukesh, Nair, Porel, Ferreira, Axar, Rizvi, Ashutosh, Nalkande, Vipraj Nigam, Manvanth, Tripurana Vijay and Madhav Tiwari. pic.twitter.com/GkYsCpCoSu
IPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम: अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, मिचेल स्टार्क (11.75 करोड़ रुपये), केएल राहुल (14 करोड़ रुपये), हैरी ब्रूक (6.25 करोड़ रुपये), जेक फ्रेजर-मैकगर्क (9 करोड़ रुपये), टी. नटराजन (10.75 करोड़ रुपये), करुण नायर (50 लाख रुपये), समीर रिज़वी 95 लाख रुपये), आशुतोष शर्मा (3.80 करोड़ रुपये)
मोहित शर्मा (2.20 करोड़ रुपये), फाफ डु प्लेसिस (2 करोड़ रुपये), मुकेश कुमार (8 करोड़ रुपये), दर्शन नालकंडे (30 लाख रुपये), विप्रज निगम (50 लाख रुपये), दुष्मंथा चमीरा (75 लाख रुपये), डोनोवन फरेरा (75 लाख रुपये), अजय मंडल (30 लाख रुपये), मनवंत कुमार (30 लाख रुपये), त्रिपुराना विजय (30 लाख रुपये), माधव तिवारी (40 लाख रुपये)।