आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में हुआ था। इस मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने निकोलस पूरन (21 करोड़ रुपये), रवि बिश्नोई (11 करोड़ रुपये), मयंक यादव (11 करोड़ रुपये), मोहसिन खान (4 करोड़ रुपये) और आयुष बदोनी (4 करोड़ रुपये) को रिटेन किया था।
उन्होंने मेगा ऑक्शन में बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ की भारी भरकम रकम खर्च कर डाली। इसी के साथ वो आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए।
LUCKNOW SUPERGIANTS FOR IPL 2025:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 25, 2024
Pant, Pooran, Miller, Bishnoi, Akash Deep, Mayank Yadav, Mohsin, Badoni, Markram, Marsh, Avesh, Samad, Aryan Juyal, Himmat, Siddharth, Digvesh, Shahbaz, Akash Singh, Shamar, Prince, Yuvraj Chaudhary, Hangargekar, Arshin and Breetzke. pic.twitter.com/AAuyKIDRMq
IPL 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम: निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत (27 करोड़ रुपये), डेविड मिलर (7.5 करोड़ रुपये), एडेन मार्करम (2 करोड़ रुपये), मिशेल मार्श (3.40 करोड़ रुपये), आवेश खान (9.75 करोड़ रुपये), अब्दुल समद (4.20 करोड़ रुपये)
आर्यन जुयाल (30 लाख रुपये), आकाश दीप (8 करोड़ रुपये), हिम्मत सिंह (30 लाख रुपये), एम. सिद्धार्थ (75 लाख रुपये), दिग्वेश सिंह (30 लाख रुपये), शाहबाज अहमद (2.40 करोड़ रुपये), आकाश सिंह (30 लाख रुपये), शमर जोसेफ (75 लाख रुपये), प्रिंस यादव (30 लाख रुपये), युवराज चौधरी (30 लाख रुपये), राजवर्धन हंगरगेकर (30 लाख रुपये), अर्शिन कुलकर्णी (30 लाख रुपये), मैथ्यू ब्रीट्ज़के (75 लाख रुपये)।