आईपीएल न खेलने से पाकिस्तान के टी-20 प्रदर्शन पर असर : आर्थर

Updated: Wed, May 18 2016 17:54 IST
आईपीएल न खेलने से पाकिस्तान के टी-20 प्रदर्शन पर असर : आर्थर ()

लाहौर, 18 मई | पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नवनियुक्त कोच मिकी आर्थर ने बुधवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में न खेलने से पाकिस्तान के खिलाड़ियों के टी-20 प्रदर्शन पर असर पड़ा है। भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक स्तर पर तनाव के कारण पाकिस्तान के खिलाड़ी 2009 से आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं। आर्थर का मनना है कि ऐसे टूर्नामेंट में खेलने से खिलाड़ियों को काफी फायदा होता है।

आर्थर ने कहा, "खिलाड़ी फ्रेंचाइजी क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने से काफी कुछ सीखते हैं।" आर्थर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की टीम कराची किंग्स के कोच रह चुके हैं। उन्होंने कहा, "हां, यह हो सकता है कि आईपीएल में न खेलने से पाकिस्तान टी-20 प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा हो।" आर्थर को वकार यूनुस के स्थान पर पाकिस्तान टीम का कोच बनाया गया है। वकार ने भारत में खेले गए टी-20 विश्व कप में टीम के बुरे प्रदर्शन के बाद मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया था।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें