UAE vs IRE 1st T20I Highlights: गैरेथ डेलनी (Gareth Delany) और मैथ्यू हम्फ्रीज (Matthew Humphreys) की शानदार गेंदबाजी के दम पर आयरलैंड ने गुरुवार (29 जनवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 57 रन से हराकर दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। जिसमें रोज अडायर ने 39 रन, लॉरकन टकर ने 38 रन, बेंजामिन कैलिट्ज़ ने नाबाद 26 रन, कर्टिस कैम्फर ने 25 रन का योगदान दिया।
यूएई के लिए जुनैद सिद्दकी और हैदर अली ने 2-2 विकेट, वहीं मुहम्मद अरफान ने 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टम की शुरूआत ठीक रही। कप्तान मुहम्मद वसीम औऱ आर्यांश शर्मा ने पहले विकेट के लिए 6.5 ओवर में 54 रन जोड़े। वसीम ने 37 गेंदों में 40 रन औऱ शर्मा न 17 गेंदों मे 23 रन की पारी खेली। लेकिन इन दोनों की साझेदारी टूटने के बाद पूरा बल्लेबाजी क्रम ढह गया और यूएई टीम 19.5 ओवर में 121 रन पर ऑलआउट हो गई।
आय़रलैंड के लिए गैरेथ डेलनी और मैथ्यू हम्फ्रीज़ ने 3-3 विकेट, बैरी मैकार्थी ने 2 विकेट, जॉर्ज डॉकरेल और मार्क अडायर ने 1-1 विकेट लिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार (31 जनवरी) को दुबई में ही खेला जाएगा।