बेहद रोमांचक मुकाबले में 5 रन से जीता आयरलैंड

Updated: Sat, Mar 07 2015 12:54 IST

होबार्ट, 07 मार्च (CRICKETNMORE)। एड जॉइस के बेहतरीन शतक और एलैक्स क्यूसैक की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बेहद ही रोमांचक मुकाबले में आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को 5 रन से हरा दिया। आयरलैंड ने जिम्बाबे को 5 रनों से हरायापहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने 332 रनों का लक्ष्य दिया था। दूसरी पारी के 48 ओवर खत्म होते होते जिम्बाब्वे जीत करीब पहुंच कर ऑल आउट हो गई। 103 गेंदों पर 9 चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 112 रन बनाने वाले ईसी जोयस को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

जिम्बाब्वे के कप्तान ब्रैंडन टेलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिम्मबाबे की ओर से सबसे ज्यादा रन टेलर ने 4 छक्कों 11 चौकों की मदद से 91 गेंदों पर 121 रन बनाये। वहीं एस विलियमस ने 83 गेंदों पर 97 रन बनाये। जिम्बाबे के बाकी खिलाड़ी 20 का आंकड़ा पार नहीं कर पाये और पूरी टीम अंतिम ओवर में 326 रन पर ऑल आउट हो गये।


देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड


आयरलैंड की ओर से एलेक्स क्यूसैक ने 32 रन देकर चार विकेट लिये। वहीं जे मोनई और के ओबरायन ने दो-दो विकेट लिये। डोकरेल और मेक ब्राइन ने 1-1 विकेट हासिल किया।

इसके बाद खेलने उतरी आयरलैंड की टीम ने महज 16 रनों पर अपना पहला विकेट गंवा दिया, स्टर्लिंग सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद 29 रन बनाने वाले पोर्टरफील्ड 79 के टीम स्कोर 21वें ओवरर में आउट हो गये। इसके बाद खेलने आये जॉयस और बलबिर्नी ने तीसरे विकेट के लिए 138 रनों की मजबूत साझेदारी करके अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। बलबिर्नी दुर्भाग्यशाली रहे कि वो अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और रन आउट हो गए। उन्होंने सिर्फ 79 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के लगाकर 97 रन बनाए। केविन ओबरायन और जी विलसन ने 24 और 25 रन टीम के खाते में जोड़े और टीम के के स्कोर को 300 रनों तक पहुंचा दिया । आयरलैंड ने 50 ओवरों में 8 विकेट पर 331 रन बनाये ।

जिम्बाब्वे की ओर से टी चतारा और सीन विलियम्स ने तीन-तीन विकेट लिए। आयरलैंड ने इस मैच को जीतकर क्वार्टर-फाइनल में पहुंचने की दावेदारी को मजबूत कर लिया है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें