एशेज 2025-26 के बीच इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने ऑल टाइम महान तेज़ गेंदबाजों का चुनाव किया है। ब्लाइंड रैंकिंग चैलेंज में एंडरसन ने दुनिया के दिग्गज पेसरों को टॉप-10 में शामिल किया। इस लिस्ट में कई दिग्गज नामों के साथ एक मौजूदा समय के भारतीय स्टार तेज़ गेंदबाज को भी खास जगह मिली है।
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने हाल ही में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज टेस्ट सीरीज 2025-26 के दौरान अपने ऑल टाइम टॉप-10 बेस्ट फास्ट बॉलर्स का चुनाव किया है। यह लिस्ट उन्होंने Tailenders पॉडकास्ट के इंस्टाग्राम पेज पर ब्लाइंड रैंकिंग चैलेंज के तहत चुनी।
एंडरसन ने अपनी सूची में पहले स्थान पर इंग्लैंड के पुर्व महान ऑलराउंडर इयान बॉथम को रखा। बॉथम ने अपने इंटरनेशल करियर में 528 विकेट लिए और कई मौकों पर गेंद और बल्ले दोनों से मैच का रुख पलटा। दूसरे नंबर पर उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज डेल स्टेन को जगह दी, जिन्होंने 699 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेकर अपनी घातक गेंदबाजी से लंबा दौर राज किया।
इस लिस्ट में भारत के मौजूदा समय के स्टार तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को तीसरे स्थान पर रखा गया है। बुमराह अब तक 484 अंतरराष्ट्रीय विकेट ले चुके हैं और उनका औसत 21 से भी कम है। एंडरसन ने बुमराह को वसीम अकरम, शॉन पोलक, लसिथ मलिंगा और मिचेल जॉनसन जैसे दिग्गजों से ऊपर रैंक किया, जो इस चयन को और खास बनाता है।
पाकिस्तान के पूर्व महान बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज वसीम अकरम को एंडरसन ने चौथे स्थान पर रखा और उन्हें सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ लेफ्ट आर्म पेसर बताया। वेस्टइंडीज के माइकल होल्डिंग पांचवें नंबर पर रहे, जबकि श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को छठा स्थान मिला।
Also Read: LIVE Cricket Score
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान शॉन पोलक सातवें, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट आठवें और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज मिचेल जॉनसन नौवें स्थान पर रहे। टॉप-10 की इस सूची में आखिरी नाम इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर का रहा, जिन्हें एंडरसन ने उनकी प्रतिभा और प्रभावशाली गेंदबाजी के चलते शामिल किया।