टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले मिली खुशखबरी, इस खिलाड़ी का खेलना हुआ पक्का

Updated: Tue, Aug 14 2018 11:40 IST
Twitter

14 अगस्त,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ 18 अगस्त से नॉटिंघम में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के पहले अच्छी खबर आई है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले के लिए फिट हो गए हैं और प्लेइंग इलेवन में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

लॉर्ड्स में फ्लॉप रहे कुलदीप यादव की जगह तीसरे टेस्ट में बुमराह का खेलना पक्का माना जा रहा है। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS  

बता दें कि बुमराह आयरलैंड के खिलाफ 28 जून को खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। सिलेक्टर्स ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए टीम में जगह दी।

 

दूसरे टेस्ट से पहले गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने बताया था कि बुमराह गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह फिट हैं। लेकिन टीम मैनेजमेंट चाहता है कि उन्हें चोट से उभरने के लिए और समय दिया जाए। 
भारतीय टीम फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से पिछड़ रही है। एजबेस्टन टेस्ट मैच में मिली 31 रनों की हार के बाद कोहली एंड कंपनी को लॉर्ड्स में पारी औऱ 159 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें