जेसी राइडर को मिली संजीवनी, अमीरात दौरे के लिये न्यूजीलैंड ए टीम में शामिल

Updated: Sat, Feb 07 2015 01:57 IST

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.) । न्यूजीलैंड के विवादित बल्लेबाज जेसी राइडर को अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात के दौरे के लिये न्यूजीलैंड ए टीम में शामिलव किया गया है। राइडर मैदान के बाहर शराब से जुड़े के कई मामलों में शामिल रहे हैं और फरवरी से न्यूजीलैंड की तरफ से नहीं खेले हैं। राइडर को चुनकर चयनकर्ताओं ने आज उन्हें विश्व कप के लिये ‘लाइफलाइन’ दी।

न्यूजीलैंड क्रिकेट की राष्ट्रीय चयन समिति के महाप्रबंधक ब्रूस एडगर ने कहा कि दुबई के दौरे से राइडर और अन्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आकलन किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘अभी जेसी को केवल न्यूजीलैंड ए में चुना गया है। यह जेसी के लिये महत्वपूर्ण कदम है लेकिन यह केवल पहला कदम है। टीम के प्रत्येक सदस्य की तरह उसकी भविष्य की संभावनाएं भी मैदान के अंदर और बाहर के प्रदर्शन पर निर्भर हैं।"

गौरतलब है कि भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले राइडर आकलैंड में देर रात तक शराब पीने के लिये चले गये थे। उनके विश्व कप में खेलने की संभावना क्षीण पड़ गयी थी लेकिन हाल में उन्होंने शानदार फार्म दिखायी और इस दौरान न्यूजीलैंड 50 ओवरों के प्रारूप में एक सलामी बल्लेबाज को ढूंढने के लिये जूझता रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें