जोफ्रा आर्चर ने कहा, इंग्लैंड जीत सकती है 2020 में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप
लंदन, 15 अक्टूबर | इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का मानना है कि उनकी टीम अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को जीतकर दो वर्ल्ड कप जीतने का इतिहास रच सकती है। इंग्लैंड ने इसी साल अपने घर में न्यूजीलैंड को नाटकीय अंदाज में फाइनल में मात दे पहली बार वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।
आर्चर ने अंग्रेजी अखबार 'द टैलीग्राफ' से कहा, "उम्मीद है कि हम अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप जीत सकें। हम टेस्ट चैम्पियनशिप में रैकिंग में आगे जाना चाहते हैं। मुझे लगता है कि हम इतिहास रच सकते हैं। हमने इसकी शुरुआत कर दी है।"
तेज गेंदबाज ने कहा, "उम्मीद है कि हम एक के बाद एक वर्ल्ड कप जीत सकेंगे। कौन कह सकता है कि हम ऐसा नहीं कर सकते। हमारी टीम में हर कोई लगभग एक ही उम्र का है। हम काफी वर्षो तक एक साथ रहेंगे।"
आर्चर ने वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन किया था और 20 विकेट लिए थे। इसके बाद एशेज सीरीज में भी आर्चर ने बेहतरीन खेल दिखाया था और चार मैचों में 22 विकेट चटकाए थे।
आर्चर ने अपने प्रदर्शन पर कहा, "मैं जानता हूं कि मुझे क्रिकेट को लेकर और मानसिकता को लेकर क्या करना है। मैं उस दौर में हूं जहां मुझे पता है कि अपने आप की देखभाल कैसे करनी हैं। मुझे पता है कि मेरे लिए क्या चीज काम करेगी और क्या नहीं।"
इंग्लैंड नवंबर में न्यूजीलैंड का दौरा करेगी जहां वो पांच टी-20 मैचों और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।